भद्रकाली मंदिर में शादियों पर लगाई गई रोक

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर राज्य सरकार के नए आदेश के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:31 PM (IST)
भद्रकाली मंदिर में शादियों पर लगाई गई रोक
भद्रकाली मंदिर में शादियों पर लगाई गई रोक

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर राज्य सरकार के नए आदेश के बाद ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में सोलह मई से शादियों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रबंधन समिति ने वर-वधू पक्ष के द्वारा शादी घर की बुकिग को रद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा वर-वधू पक्ष के लोगों को सूचनाएं भी भेजी जाने लगी है। मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन सचिव सह स्थानीय अंचल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सरकार के नए आदेश के तहत अब किसी भी धार्मिक स्थल या होटल में शादी करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। लोगों को अपने घरों में ही शादियां करनी है। उन्होंने बताया कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर में कई लोगों ने शादियों के लिए शादी घर की बुकिग कर रखी थी। जिसे रद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। मंदिर के केयरटेकर नागेश्वर यादव ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से वर-वधू पक्ष के लोगों को बुकिग रद करने की सूचना लगातार दी जा रही है। मालूम हो कि मई माह में कई लोगों ने मंदिर परिसर में विवाह के लिए शादी घर की बुकिग कर रखी थी। वैक्सीनेशन को लेकर पारा शिक्षक कर रहे ग्रामीणों को जागरूक

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा) : प्रखंड के पारा शिक्षक कोरोना संक्रमण से बचाव और टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। पारा शिक्षक प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर उन्हें मास्क लगाने, शारीरिक दूरियों का पालन करने, हाथ धोने आदि की जानकारी दे रहे हैं। साथ-साथ टीकाकरण के फायदे गिना रहे हैं। पिछले 15 मई से यह अभियान शुरू हुआ है। तीन दिवसीय जागरूकता अभियान को लेकर पारा शिक्षक सुदूरवर्ती से सुदूरवर्ती गांवों में पहुंचकर डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों से भेंट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 109 पारा शिक्षक व शिक्षिकाओं को इस अभियान में लगाया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविद प्रसाद ने बताया कि कोरोना से बचाव व ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर पिछले वर्ष भी शिक्षकों को लगाया गया था। शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपने कार्य को करने में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी