गिद्धौर व द्वारी में 20 ने लिया टीका, पिडारकोण में किसी ने नहीं ली

संवाद सहयोगीगिद्धौर (चतरा) प्रचार प्रसार के साथ-साथ जागरूकता की कमी कहें या ग्रामीण क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:46 PM (IST)
गिद्धौर व द्वारी में 20 ने लिया टीका, पिडारकोण में किसी ने नहीं ली
गिद्धौर व द्वारी में 20 ने लिया टीका, पिडारकोण में किसी ने नहीं ली

संवाद सहयोगी,गिद्धौर (चतरा): प्रचार प्रसार के साथ-साथ जागरूकता की कमी कहें या ग्रामीण क्षेत्रों में जकड़ा अंधविश्वास। सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय पिडारकोण व दुआरी में 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का वैक्सीन लगाया जाना था। जबकि इन दोनों केंद्रों पर फस्ट डोज की वैक्सीन भी दिया जाना था। परंतु पिडारकोण विद्यालय में सोमवार को एक भी टीका नहीं लगा। वैसे में टीका लगाने आई एएनएन नीता कुमारी दिन भर बैठ कर शाम को बैरंग स्वास्थ्य केंद्र लौट गई। जबकि दुआरी में फस्ट डोज के नौ व सेकेंड डोज के तीन लोगों ने ही वैक्सीन लिया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस के 12 लोगों ने वैक्सिग को ले पंजीयन कराया था। परंतु मात्र आठ लोगों ने ही वैक्सीन लेना मुनासिब समझा। इस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप 100 लोगों को कोरोना जांच भी किया गया। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम कुजूर ने युवाओं व ग्रामीणों से किसी भी तरह की अफवाह में नहीं पड़ने के साथ-साथ वैक्सीन लेने की अपील किया है। ताकि वैश्विक महामारी कोरोना को हराया जा सके। डीडीसी ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

संवाद सूत्र, प्रतापपुर (चतरा): उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड का दौरा किया। दौरे के क्रम में डीडीसी ने प्रखंड के टंडवा पंचायत के यादव नगर टंडवा में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी ने अधिक से अधिक 18 प्लस वाले युवाओं को पंजीकरण करा कर टीका लेने के लिए प्रेरित किया। कहा, जानलेवा तथा महामारी का रूप ले चुका कोविड 19 से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। उन्होंने 18 प्लस वाले युवक एवं युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में टीका लेना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए कल से प्रचार एवं पंजीकरण अभियान चलेगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे।

chat bot
आपका साथी