चोरकारी ग्रिड से जुड़ेगा चतरा का पावर ग्रिड सबस्टेशन

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) चतरा शहर के समीप निर्माणाधीन पावर ग्रिड सबस्टेशन को इटखोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:29 PM (IST)
चोरकारी ग्रिड से जुड़ेगा चतरा का पावर ग्रिड सबस्टेशन
चोरकारी ग्रिड से जुड़ेगा चतरा का पावर ग्रिड सबस्टेशन

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा): चतरा शहर के समीप निर्माणाधीन पावर ग्रिड सबस्टेशन को इटखोरी के चोरकारी गांव में नवनिर्मित पावर ग्रिड सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसके तहत चोरकारी से चतरा तक ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम पचास फीसद तक हो गया है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद इस ट्रांसमिशन लाइन का बचा हुआ काम भी पूरा हो जाएगा। चोरकारी से चतरा के बीच ट्रांसमिशन लाइन का काम करवा रहे साइट इंचार्ज किरण ने बताया कि इटखोरी के चोरकारी गांव में नवनिर्मित पावर ग्रिड सबस्टेशन को लातेहार के पावर ग्रिड से दो लाख बीस हजार वोल्ट के ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा गया है। चोरकारी के पावर ग्रिड सबस्टेशन में दो लाख 20 हजार वोल्ट को एक लाख 32 हजार वोल्ट में तब्दील किया जाएगा। इसके बाद चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन से चतरा में निर्मित होने वाले पावर ग्रिड सब स्टेशन को एक लाख 32 हजार वोल्ट की बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद एक लाख 32 हजार वोल्ट को 33 हजार वोल्ट में तब्दील कर चतरा शहर के पावर हाउस में विद्युत की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि जब तक चतरा का पावर ग्रिड सबस्टेशन नहीं बन जाता है तब तक जिले के सभी पावर हाउस में 33 हजार वोल्ट की बिजली की आपूर्ति चोरकारी के ही पावर ग्रिड सबस्टेशन से होगी।

:::::::::::::::::::::::::::

कोरोना के कारण फिलहाल बंद है काम

चोरकारी से चतरा तक ट्रांसमिशन लाइन का काम कोरोना के संक्रमण के कारण फिलहाल बंद हो गया है। साइट इंचार्ज किरण ने बताया कि कंपनी के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है। इस वजह से फिलहाल काम रोक दिया गया है। पिछले 15 दिनों से इस ट्रांसमिशन लाइन में काम बंद है। उन्होंने बताया कि चोरकारी-चतरा ट्रांसमिशन लाइन में लोरम, परोका, पितीज गांव के अलावा वन क्षेत्र में फिलहाल ट्रांसमिशन लाइन का काम नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी