सड़कों पर कम दिखी भीड़, बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता चतरा स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत रविवार से संपूर्ण लॉकडाउन प्रभावी हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:24 PM (IST)
सड़कों पर कम दिखी भीड़, बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा
सड़कों पर कम दिखी भीड़, बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, चतरा : स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत रविवार से संपूर्ण लॉकडाउन प्रभावी हो गया है। सुबह के छह बजे सरकार का नया दिशा निर्देश लागू हुआ है। उसके साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की रवैया भी सख्त हो गया है। सरकारी दिशा-निर्देशों का शत फीसद लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने एक साथ कई कदम उठाया है। इधर सड़कों पर और दिनों की अपेक्षा अब कम भीड़ दिख रही है। वैसे ही लोग बाजार जा रहे हैं, जिन्हें जरूरत है, वह भी अपराह्न के दो ही बजे तक। दोपहर के तीन बजे के बाद तो सिर्फ पुलिस वाले और कुछ गिने चुने लोग ही दिखते हैं। बस स्टैंड में सन्नाटा छाया पसरा है। यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सड़कों पर सिर्फ ई-पास वाली गाड़ियां ही नजर आ रही है। ई-पास वाले निजी वाहनों पर सफर आसान नहीं है। जगह-जगह पर पुलिस बल के तैनात जवान उन्हें चेक कर रहे हैं। बिहार से सटे सीमाओं पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। पुलिस बलों के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बिहार से आने या फिर झारखंड से बिहार जाने वाले वाहनों की ई-पास के साथ-साथ उसकी तलाशी के बाद ही जाने की अनुमति दी जा ही है। जिले की सीमाओं में भी बगैर ई-पास का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। सड़कों पर पुलिस की सख्त पहरेदारी से लोग चाह कर भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कुल मिलकर तेवर काफी तल्ख है।

उपायुक्त दिव्यांशु झा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सरकार ने कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया है। सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी