डीसी ने डेडिकेटेट कोविड सेंटर की मरीजों की स्थिति से हुए अवगत

संवाद सहयोगी चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल परिसर में बने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:40 PM (IST)
डीसी ने डेडिकेटेट कोविड सेंटर की मरीजों की स्थिति से हुए अवगत
डीसी ने डेडिकेटेट कोविड सेंटर की मरीजों की स्थिति से हुए अवगत

संवाद सहयोगी, चतरा : उपायुक्त दिव्यांशु झा ने गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल परिसर में बने डेडिकेटेट कोविड हेल्थ केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यस्था का जायजा लेते हुए संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं स्टॉक रूम में मौजूद इक्विपमेंट एवं दवाओं को आवश्यकता अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निरीक्षण के दौरान डीसी ने सेंटर में लगे वेंटिलेटर एवं मरीजों से जुड़े दस्तावेजों की जांच समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन सिंह एवं प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं उन्हें किसी भी प्रकार की चिता नही करने को कहा। उपायुक्त ने चिकित्सकों से भी मरीजों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया। साथ हीं आइसीयू वार्ड में दाखिल मरीजों को विशेष पौष्टिक आहार देने का भी निर्देश दिया। अस्पताल के स्टॉक रूम का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आवश्यक इक्विपमेंट एवं दवाओं की जानकारी लिया। सभी आवश्यक इक्विपमेंट एवं दवाओं को आवश्यकता अनुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। जिससे इक्विपमेंट एवं दवाओं का अच्छे से सदुपयोग किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने सदर अस्पताल में इनस्टॉल हो रहे ऑक्सीजन पाइप लाइन इंस्टालेशन प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, आईडीएसपी डॉ आसुतोष, डॉ मनीष, डॉ पंकज समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी