आक्सीजन कालाबाजारी का पर्दाफाश, 36 सिलेंडर के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता चतरा स्थानीय उपायुक्त कार्यालय के समीप एक गोदाम में आक्सीजन के 36 सिलेंडर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:39 PM (IST)
आक्सीजन कालाबाजारी का पर्दाफाश, 36 सिलेंडर के साथ एक गिरफ्तार
आक्सीजन कालाबाजारी का पर्दाफाश, 36 सिलेंडर के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चतरा : स्थानीय उपायुक्त कार्यालय के समीप एक गोदाम में आक्सीजन के 36 सिलेंडर मिले हैं। जिसमें 25 सिलेंडरों में आक्सीजन भरा हुआ और 11 खाली है। जांच दल छापेमारी यह पर्दाफाश किया है। उपायुक्त के आदेश पर गोदाम को सील कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर से एक व्यक्ति को अपने कब्जा में ले लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम सतीश कुमार सिंह है और उसे आपूर्तिकर्ता बताया जा रहा है। वह कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद का रहने वाला है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने बताया कि उपायुक्त ने मामले की जांच की जिम्मेदारी ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपी है। लातेहार का ड्रग इंस्पेक्टर यहां पर अतिरिक्त प्रभार में है। उपायुक्त का निर्देश मिलने के बाद वह चतरा पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। जांच में कालाबाजारी के मामले का खुलासा हुआ है। इधर पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उनका कहना है कि आक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल के लिए यहां पर भंडारित किया गया है। वह मूल रूप से सदर अस्पताल को आक्सीजन सप्लाई करता है। हालांकि उनके पास इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। एसडीओ ने बताया कि डीसी ने आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी का पर्दाफाश के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया है। जिसमें अवर निबंधन पदाधिकारी को भी रखा गया है। चर्चा है कि आक्सीजन सिलेंडर को बेचने के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा है। प्रति सिलेंडर 25 हजार रुपये में ब्लैक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी