महंगाई से घर चलाना हो रहा मुश्किल

संवाद सहयोगी चतरा कोरोना काल में लोग जहां भयभीत व परेशान हैं तो वही महंगाई की मार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:28 PM (IST)
महंगाई से घर चलाना हो रहा मुश्किल
महंगाई से घर चलाना हो रहा मुश्किल

संवाद सहयोगी, चतरा : कोरोना काल में लोग जहां भयभीत व परेशान हैं, तो वही महंगाई की मार से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। टमाटर व प्याज को छोड़कर सभी सब्जी का भाव आसमान छू रहा है। यहां तक की खाद्य सामग्री की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वैसे में मध्यवर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों का घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है। फिलहाल गिद्धौर में आलू 15 से 20 रुपये, भिडी 40 से 50 रुपए, खीरा 20 से 25 रुपए, कद्दू 20 रुपये, परवल 40 से 45 रुपए, सरसों तेल 185 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड तेल 150 रुपये प्रति किलो, आटा 36 रुपये प्रति किलो, राहड़ दाल 120 रुपये प्रति किलो, चना दाल 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है जबकि फलों के मूल्य भी आसमान छू रही है। वैसे में आम लोगों की पहुंच से हरी सब्जी के साथ साथ अन्य सामग्री दूर होते जा रहा है। खुशहाल दांगी कहते हैं कि इस तरह की महंगाई आज तक मैंने जीवन में कभी नहीं देखा था। महंगाई ने आम आवाम को परेशान कर दिया। अधिकतर लोगों की थाली से हरी सब्जी के साथ-साथ अब दाल भी गायब हो गई। विजय भारती व रामदेव यादव ने कहा कि महंगाई पर कोई लगाम नहीं है। सरकार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं दे सकता। सरकार को आवश्यक खाद्य सामग्री अधिनियम कानून पेश करना चाहिए। ताकि लोगों को ठीक से दाल रोटी और सब्जी नसीब हो सके। संटू कुमार ने कहा कि महंगाई से लोग परेशान हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी