सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश

संवाद सहयोगी चतरा समाहरणालय स्थित कांफ्रेस हाल में शुक्रवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:30 PM (IST)
सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश

संवाद सहयोगी, चतरा : समाहरणालय स्थित कांफ्रेस हाल में शुक्रवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में लागू टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट प्रोटोकॉल एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुख्य रूप से लोगों को फेस मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने, कोरोना जांच, टीकाकरण, माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रखंड व पंचायत स्तर पर लगने वाले हाट बाजार पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने भीड़-भाड़ न लगने देने का निर्देश देते हुए इन हाट बाजार में आने वाले लोगों को फेस मास्क आवश्यक रूप से पहनने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ हीं कोविड-19 रोकथाम हेतु जारी नियमों का पालन नही करने वाले के विरुद्ध आवश्यकता अनुसार अर्थ दंड लगाने एवं सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का भी निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जिले के चार प्रखंडो जिसमें चतरा, हंटरगंज, सिमरिया एवं टंडवा में बेसिक सर्वे कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं सर्वे पूर्ण कर इसकी जानकारी सर्वे रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया। वहीं अप्रैल माह में होने वाले मृत्यु एवं उनमें किस प्रकार के लक्षण पाए गए, इसकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, डीआएडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय, केदार राम समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी