जिले में 25 नए संक्रमित की पुष्टि, दो हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी चतरा गुरुवार की रात आई जांच रिपोर्ट में 25 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:29 PM (IST)
जिले में 25 नए संक्रमित की पुष्टि, दो हुए स्वस्थ
जिले में 25 नए संक्रमित की पुष्टि, दो हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, चतरा : गुरुवार की रात आई जांच रिपोर्ट में 25 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है, जबकि दो संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। संक्रमितों की पुष्टि उपायुक्त दिव्यांशु झा ने की। बताया कि नए संक्रमितों की पहचान करते हुए उनके घरों को सील करते हुए आसपास क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या 269 तक पहुंच गई है। इनमें 18 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में 251 सक्रिय केस है। इधर डीसी ने बताया कि ट्रूनेट, आरटी पीसीआर और रैट के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर पर शिविर लगाकर जांच के लिए स्वाब लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला महामारी विशेषज्ञ डा. आशुतोष कुमार ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों के स्वाब लिया जा रहा है। बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना का लक्षण नही पाए जाने के कारण सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाईन किया गया है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। बताया कि संक्रमितों पर स्वास्थ्य अधिकारी की पैनी नजर रखे हुए है। जैसे ही किन्ही में लक्षण दिखाई देगा, वैसे ही उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन उपलब्ध है। अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लें। कहा कि धैर्य से काम लें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम से निकलते हैं, तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। डरे नहीं, बल्कि सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन करें।

chat bot
आपका साथी