कोरोना जांच की रफ्तार तेज, 84 नए संक्रमित, एक की मौत

जाटी चतरा जिले में कोविड 19 जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:57 PM (IST)
कोरोना जांच की रफ्तार तेज, 84 नए संक्रमित, एक की मौत
कोरोना जांच की रफ्तार तेज, 84 नए संक्रमित, एक की मौत

जाटी, चतरा : जिले में कोविड 19 जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए हैं जबकि हंटरगंज प्रखंड के बहेरी गांव में इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह नई दिल्ली में काम करता था। वहीं उसे कोविड का संक्रमण हुआ था। उसके चार अन्य साथी भी संक्रमित हुए थे। पांचों वहां से अपने गांव के लिए चल दिए। उनमें एक बहेरी गांव पहुंचा, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई। बाकी चार लोग किस गांव के हैं, यह पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड से मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में ले लिया है। उसके साथ दिल्ली से आए अन्य चार लोगों की तलाश की जा रही है। इधर उपायुक्त दिव्यांशु झा ने मंगलवार को बताया कि 13 अप्रैल की देर रात तक जिले में 84 नए मामले की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीजों में मारवाड़ी मोहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप, दिभा, छठ तालाब, गया बस स्टैंड, सिविल कोर्ट परिसर, समाहरणालय परिसर, आइआरबी, एनटीपीसी परिसर, सीआरपीएफ कैंप परिसर, बानासाड़ी, सबानो, जांगी, सिमरिया, लावालौंग, कुंदा, बरवाकोचवा, प्रतापपुर, हंटरगंज, पीतिज, सोनपुर, दरगाह रोड, कालेज रोड चतरा, बैंक परिसर गोसाईडीह, बैंक परिसर हंटरगंज समेत अन्य क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 11 महिलाएं, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पांच बच्चे, 18 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 68 पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों का भी कांटैक्ट ट्रेसिग के माध्यम से पहचान कर सैंपल लिए जा रहे हैं। इस महामारी की रोकथाम के लिए जिले भर में विशेष जांच अभियान चलाए गए, जिसकी टेस्ट रिपोर्ट आने से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। उपायुक्त ने दावा किया कि संक्रमित मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक के संपर्क एवं देखरेख से जल्द स्वस्थ होंगे। आवश्यकता के अनुसार मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। मामूली लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन का विकल्प दिया गया है। जिले में अब तक 1658 लोग संक्रमित पाए गए। उनमें 1432 लोग स्वस्थ हो गए। कुल 212 सक्रिय मामले हैं। अब तक सभी माध्यमों से 182810 लोगों की कोविड जांच कराई गई है। उपायुक्त ने अपील की कि दूसरी कोरोना लहर से निपटने में प्रशासन को पहले की तरह ही सहयोग करें। अब तक यहां के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है। सबको सजग और सतर्क रहकर सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का इस्तेमाल, नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसलिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जारी निर्देश का कड़ाई पालन करें।

chat bot
आपका साथी