चतरा में विभूतियों की कमी नहीं : सत्यानंद

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) झारखंड सामान्य ज्ञान नामक पुस्तक का विमोचन मंगलवार को प्रेस क्लब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:36 PM (IST)
चतरा में विभूतियों की कमी नहीं : सत्यानंद
चतरा में विभूतियों की कमी नहीं : सत्यानंद

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : झारखंड सामान्य ज्ञान नामक पुस्तक का विमोचन मंगलवार को प्रेस क्लब रांची में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, विधायक उमाशंकर प्रसाद यादव अकेला तथा सिमरिया विधायक किशोर कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पुस्तक के लेखक इटखोरी के करियर फाउंडेशन नामक शिक्षण संस्थान के संस्थापक

प्रकाश पोद्दार एवं प्रकाश राणा भी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि चतरा पहले खतरों के लिए जाना जाता था। मगर अब चतरा में विभूतियों की कमी नहीं है। उन्होंने पुस्तक के लेखक प्रकाश पोद्दार एवं प्रकाश राणा के साथ मौके पर उपस्थित उनके माता-पिता को बधाई दी। विधायक किशुन कुमार दास ने दोनों लेखकों ने पुस्तक के बारे में बताया कि यह किताब झारखंड के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समग्र है। जिसमें झारखंड से संबंधित सभी विषयों के पांच हजार से अधिक प्रश्न और अध्यायवार व्याख्या निहित है। मौके पर प्रकाश पोद्दार के पिता नंदकिशोर पोद्दार एवं प्रकाश राणा के पिता किशोर प्रसाद राणा के साथ-साथ गिरीश चंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, शिव प्रसाद सोनी, करियर फाउंडेशन संस्थान के प्रमुख शिक्षक सुधीर कुमार, पवन कुमार, रुपेश यादव, काजल मंडल, राजू मेहता एवं वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। बाक्स में ::::: भर्ती कैंप का आज श्रम मंत्री करेंगे उद्घाटन

संवाद सूत्र, चतरा : राज्य के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय प्रवास के तहत बुधवार को चतरा आ रहे हैं। दौरे के क्रम में श्रम मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मंत्री भोक्ता सुबह के सात बजे रांची से चतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दस बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उसके बाद नियोजनालय कार्यालय में श्रम विभाग के तत्वावधान में आयोजित भर्ती कैंप का उद्धाटन करेंगे। उद्घाटन के पश्चात हंटरगंज प्रखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पर नवचयनित पोषणसखी को नियुक्ति पत्र सौंपे तथा गरीबों के बीच शर्ट, पैंट, साड़ी व कंबल का वितरण करेंगे। 12:30 बजे प्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रतापपुर प्रखंड के गजवा गांव में आयोजित स्वर्गीय चंद्रिका यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद कुकुरमन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदटन करेंगे। मंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी