अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के लिए मांगा एक वर्ष का समय

संवाद सहयोगी चतरा विकास भवन के सभाकक्ष में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:14 PM (IST)
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के लिए मांगा एक वर्ष का समय
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के लिए मांगा एक वर्ष का समय

संवाद सहयोगी, चतरा : विकास भवन के सभाकक्ष में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता देवी ने की। जिसमें सर्वप्रथम नवपदस्थापित डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह का स्वागत किया गया। बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान हंटरगंज सदस्य ने कहा कि आए दिन शिक्षा के अधिकार के तहत प्राप्त मूलभूत सुविधाओं से बच्चे वंचित है। विद्यालय में हैंडवाश, पेयजलापूर्ति आदि सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। जिसपर अध्यक्ष ने डीएसई को जल्द से जल्द सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला अंतर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का काम कई माह से बंद होने का मामला उठाया गया। जिसपर पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। सदस्यों के द्वारा मामला लाया गया कि कस्तूरबा विद्यालय में विगत कई वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को हटाया जा रहा है। इसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं सदस्यों ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के लिए एक वर्ष के समय की मांग की। जिले के कई गांवों में अबतक बिजली बहाल नहीं की गई। बावजूद उस गांव में बिजली बिल दिया जा रहा है। इसपर अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को इसकी जांच कर बिजली बिल निरस्त करने का निर्देश दिया। पशु चिकित्सकों की कमी को देखते हुए अध्यक्ष ने पशुपालन पदाधिकारी को चिकित्सक के पदस्थापन हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया। वही बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने श्रमिकों के निबंधन को लेकर श्रम अधीक्षक को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में सदस्य गुंजा देवी, अनिता देवी, अनामिका देवी, अनिता कुमारी, सुनिता देवी, शर्मिला देवी, श्री जितेंद्र रजक, कामेश्वर गंझू, रेणु दास, विक्रम कुमार, अरूण कुमार यादव, दिलीप साव, रामलखन दांगी, जयप्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी