वार्ता में नहीं बनी बात, 17 से बंद रहेगी आम्रपाली परियोजना

संवाद सूत्र टंडवा (चतरा) आम्रपाली परियोजना में शुक्रवार को आयोजित द्विपक्षीय वार्ता बगैर नतीजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
वार्ता में नहीं बनी बात, 17 से बंद रहेगी आम्रपाली परियोजना
वार्ता में नहीं बनी बात, 17 से बंद रहेगी आम्रपाली परियोजना

संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा) : आम्रपाली परियोजना में शुक्रवार को आयोजित द्विपक्षीय वार्ता बगैर नतीजा का ही संपन्न हो गया। ग्रामीणों की मांगों पर सीसीएल के अधिकारी सहमत नहीं हुए और वार्ता बेनतीजा रही। ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो को लेकर परियोजना बंद करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद वार्ता का आयोजन किया गया था। आम्रपाली के परियोजना पदाधिकारी डीके शर्मा व ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच लंबी बातचीत हुई। परियोजना पदाधिकारी ने ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही। जिस पर ग्रामीण प्रतिनिधि नाराज हो गए। उनका कहना था कि जब तक सीसीएल अधिकारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने घोषणा की है कि 17 अगस्त से परियोजना को बंद रखा जाएगा। प्रतिनिधियों ने बताया कि रोजगार की व्यवस्था करने, मजदूरों से कोयला लोडिग कराने, सीएसआर के तहत मूलभूत सुविधा बहाल करने, अधिग्रहित जमीन पर बिना बिना कार्य बाध्यता के नौकरी देने, गैरमजरूआ जमीन पर लगे फोर एच हटाने समेत कई मांग शामिल है। वार्ता में सभी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई जिसके कारण वार्ता विफल हो गई। ग्रामीण कुंदन पासवान ने बताया कि वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अडिग सत्रह अगस्त से आम्रपाली में कोयला खनन व डिसपैच बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी