रोज पंचायतवार 200 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं

संवाद सूत्र प्रतापपुर (चतरा) प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड में बीडीओ मुरल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
रोज पंचायतवार 200 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं
रोज पंचायतवार 200 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं

संवाद सूत्र, प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड में बीडीओ मुरली यादव ने मुखिया, जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने पंचायतवार सभी योजनाओं विशेषकर मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा से संचालित पीसीबी, वॉटर हार्वेस्टिग, शॉकपिट, मेड़बंदी एवं अन्य योजनाओं से प्रतिदिन प्रति पंचायत 200 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि वैसे लाभुक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास लेकर अभी तक आवास निर्माण का कार्य शुरु नहीं किया है, वैसे लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण शुरु करने का निर्देश दिया। योजनाओं में बिचौलियों की दखल अंदाजी बंद करने, प्रखंड कार्यालय आने वाले जरूरतमंदों के कामों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने तथा प्रखंड एवं अंचल परिसर में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बीडीओ ने सभी कर्मियों से किसी भी योजनाओं में पूरी पारदर्शिता तथा इमानदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी