बारिश से किसानों को मिली राहत

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे में 80.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:55 PM (IST)
बारिश से किसानों को मिली राहत
बारिश से किसानों को मिली राहत

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे में 80.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं बारिश से किसानों को राहत मिली है। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में अच्छी बरसात नहीं हो रही थी। जिससे क्षेत्र के किसान काफी मायूस थे। खेत में लगी धान की फसल सूखने लगे थे। कई क्षेत्रों में तो किसानों ने तालाब से पटवन करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसी बीच बुधवार की दोपहर से मौसम का मिजाज अचानक बदला। दोपहर में झमाझम बारिश हुई जो पूरी रात होती रही। फिलहाल इस मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी का अच्छा जमाव हो गया है। किसानों का कहना है कि जितनी बरसात हुई है उससे धान की फसल को फायदा होगा। अगले एक सप्ताह तक खेतों में पानी जमा रहेगा। कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड बरसात हुई है। इस वर्ष इससे पहले 24 घंटे में इतनी बारिश नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी