जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित, 258 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी चतरा कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ ही रहा है। जिले में 37 नए कोरोना सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित, 258 हुए स्वस्थ
जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित, 258 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, चतरा : कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ ही रहा है। जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 463 तक पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 258 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। जबकि 205 सक्रिय मामले है। नए संक्रमितों में सीआरपीएफ जवान, फल-सब्जी विक्रेता व आम व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट शनिवार की देर रात आई। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमितों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। उपायुक्त दिव्यांशु झा ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। धैर्य से काम लें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम से निकलते हैं, तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। उपायुक्त ने बताया कि हजारीबाग कोविड टेस्टिग लैब में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक चले विशेष जांच अभियान में जिले के फल एवं सब्जी विक्रेता, ट्रक चालक, ऑटो रिक्शा चालक, विभिन्न दुकान संचालक, समेत अन्य के सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु हजारीबाग कोविड-19 टेस्टिग लैब में भेजे गए थे। जिस कारण से जिले में एक साथ अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 463 संक्रमित मामलों में 205 मामले सक्रिय हैं। जबकि 258 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार सदर प्रखंड के गुदरी बाजार से छह, सीआरपीएफ परिसर से एक, मयूरहंड प्रखंड से दो, हंटरगंज प्रखंड के जोरी से आठ, कुंदा प्रखंड से पांच, इटखोरी प्रखंड से दो, टंडवा प्रखंड से चार, लावालौंग प्रखंड से तीन एवं गिद्धौर प्रखंड से एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीजों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां यह विशेषज्ञों की देख-रेख में इलाज शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी