ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन, दिए गए कई दिशा निर्देश

संवाद सूत्र मयूरहंड (चतरा) प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी प्रधानशिक्षकों का एकदिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:18 AM (IST)
ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन, दिए गए कई दिशा निर्देश
ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन, दिए गए कई दिशा निर्देश

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा) : प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी प्रधानशिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविद प्रसाद ने की। वही संचालन बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम ने किया। कार्यशाला के तहत सभी विद्यालय प्रधान को एसडीएमआईएस का पपत्र ऑनलाइन तरीके से भरने की जानकारी दी गई। कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज विश्वकर्मा ने सभी बिदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की। उन्होंने सभी प्रधान शिक्षकों को इसे भरने के गुर सिखाया। शिक्षकों को वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019-20 तक के सभी डाटा को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। पपत्र में बच्चों का पूरा डिटेल मौजूद रहेगा। कोई भी व्यक्ति कही से भी किसी भी विद्यालय में नामांकित बच्चों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है। बीईईओ ने शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर इसे पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर वर्ष 6 से वर्ग 12 तक पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर प्रेरित करने का आदेश दिया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों ने बीईईओ से आगामी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को लेकर जानकारी मांगी। जिसपर उन्होंने विभाग से जानकारी लेकर बताने की बात कही। कार्यशाला में शिक्षक विकास सिंह,अजय राम,हरिनंदन वर्मा,अजय सिंह,कामदेव रविदास,सुरेश रविदास सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी