भूमि पूजन को देखने टीवी व मोबाइल पर चिपके रहे लोग

संवाद सूत्र मयूरहंड (चतरा) श्री रामलला मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को देखने को लेकर लोग अप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:04 PM (IST)
भूमि पूजन को देखने टीवी व मोबाइल पर चिपके रहे लोग
भूमि पूजन को देखने टीवी व मोबाइल पर चिपके रहे लोग

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा) : श्री रामलला मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को देखने को लेकर लोग अपने अपने टीवी व मोबाइल पर चिपके दिखे। सभी की रामलला के दर्शन को लेकर उत्सुक थे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा मिला। प्रधानमंत्री के द्वारा रखा गया आधारशिला को देखने के बाद लोगों ने उनका संबोधन भी सुना। बताते चलें कि यह पहला अवसर था, जब लोग अपनी सभ्यता व संस्कृति को जानने को देखने को लेकर इतना उत्साहित थे। टीवी मोबाइल के माध्यम से सभी भगवान राम के मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहे थे। गांव-घरों में भूमि पूजन को लेकर उत्साह कोई त्योहार से कम नहीं लग रहा था। वहीं आंखमिचौली करती बिजली रानी लोगो को परेशान भी कर रही थी। लोग सुबह से ही इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा कि सामने से भूमि पूजन देखना कोई ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं। हमारे पूर्वजों ने पांच सौ वर्षो पूर्व देखा सपना सच हो गया। सपने को सच होता सामने से देखना एक अद्भूत खुशी प्रदान करती। परंतु इस कोरोना महामारी ने हम सभी के पैरों में बेड़िया डालने का कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी