एनटीपीसी महिलाओं को बनाएगा स्वावलंबी, युवाओं को देगा रोजगार

जागरण संवाददाता चतरा एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना के कार्यकारी निदेश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:14 AM (IST)
एनटीपीसी महिलाओं को बनाएगा स्वावलंबी, युवाओं को देगा रोजगार
एनटीपीसी महिलाओं को बनाएगा स्वावलंबी, युवाओं को देगा रोजगार

जागरण संवाददाता, चतरा : एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना के कार्यकारी निदेशक असीम कुमार गोस्वामी ने महिलाओं को स्वावलंबन और युवाओं को रोजगार से जोड़ के लिए एक वृहत कार्ययोजना तैयार की है। एनटीपीसी के प्रबंधक निगम संचार सह जनसंपर्क अधिकारी गुलशन टोप्पो ने कार्यकारी निदेशक के हवाले से बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में उन्हें जूट बैग, टेलरिग, कढ़ाई और बुनाई आदि की जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के बाद उनके लिए बाजार की भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास के लिए समाज के सभी वर्ग की भूमिका निर्धारित करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण के बाद स्वयं सहायता समूह का गठन कर उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन पर सतत निगरानी रखी जाएगी। बाजार की चिता उन्हें नहीं करनी है। चूंकि जूट का बैग एवं टेलरिग का बाजार बहुत ही बड़ा है। कार्यकारी निदेशक ने आगे कहा कि युवाओं के लिए रोजगारयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद उन्हें यहीं पर काम मुहैया कराया जाएगा। नॉर्थ करणपुरा परियोजना के निर्माण होने से क्षेत्र के योग्य युवकों को एनटीपीसी में संविदा के आधार पर बीएचईएल के अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न कंपनियों में समायोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया हुनर वाले युवाओं के भविष्य निखारने में एनटीपीसी सहायता प्रदान करेगा। सीमित नौकरियों के बीच आगे आ कर स्वरोजगार को अपनाना होगा, उसके लिए एनटीपीसी प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग करेगा।

chat bot
आपका साथी