टंडवा बनाम राहम टीम के बीच फाइनल मैच आज

टंडवा ने कामता को और राहम ने गाड़ीलौंग को हराकर पहुंची फाईनल मे। टंडवा और राहम टीम के बीच फाईनल मैच आज। पिछले चार वर्षो की विजेता टंडवा टीम ने कामता को हरा कर पहुंची फाईनल मे। संवाद सूत्रटंडवा एनटीपीसी द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेएसटीपीपी नॉक आउट क्रिकेट मैच के सातवे दिन दो सेमीफाईनल मैच खेला गया।जिसमे टंडवा बनाम कामता के बीच खेला गया। कामता टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटींग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कामता की टीम ने टंडवा के धारधार व कसी हुई गेंदबाजी के आगे कामता टीम ने दस ओवर मे नौ विकेट पर 53 रन ही बना सकी। जिसके जबाब मे टंडवा ने धीमी शुरुआत किया। पहले पांच ओवर मे दो विकेट पर पंद्रह रन बनाई थी। फिर रंजीत यादव के बिस्फोटक बल्लेबाजी के कारण टंडवा की टीम ने पांच विकेट पर ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:18 AM (IST)
टंडवा बनाम राहम टीम के बीच फाइनल मैच आज
टंडवा बनाम राहम टीम के बीच फाइनल मैच आज

संवाद सूत्र, टंडवा : एनटीपीसी द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेएसटीपीपी नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला मैच टंडवा बनाम कामता के बीच खेला गया। कामता टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कामता की टीम ने दस ओवर मे नौ विकेट पर 53 रन ही बना सकी। जवाबी पारी खेलने उतरी टंडवा की टीम ने पांच विकेट पर 8.1 ओवर मे 54 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत कर फाईनल मे जगह बनाई। जबकि दूसरा मैच राहम बनाम गाड़ीलौंग के बीच खेला गया। जिसमें राहम की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए। दस ओवर मे नौ विकेट पर 53 रन ही बना सकी। जवाबी पारी खेलने उतरी गाड़ीलौंग की टीम ने दस ओवर छह विकेट पर 43 रन ही बना सकी। आयोजकर्ताओं ने बताया कि फाईनल मैच बुधवार को टंडवा और राहम के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी