28 केंद्रों पर शुरू हुई नवीं बोर्ड की परीक्षा

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित नवमी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से जिले के 28 केंद्रों पर शुरू हो गया। परीक्षा में 15612 अभ्यार्थियों को शामिल होना था लेकिन उनमें से 108 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शेष 15504 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा बुधवार तक चलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नवमी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रहा। परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए वे केंद्रों का जायजा ले रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:18 AM (IST)
28 केंद्रों पर शुरू हुई नवीं बोर्ड की परीक्षा
28 केंद्रों पर शुरू हुई नवीं बोर्ड की परीक्षा

संवाद सहयोगी, चतरा : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित नवमी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से जिले के 28 केंद्रों पर शुरू हो गया। परीक्षा में 15612 अभ्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन उनमें से 108 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शेष 15504 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा बुधवार तक चलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नवमी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रहा। परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए वे केंद्रों का जायजा ले रहे थे। डीईओ ने बताया कि पहले दिन के पहली पाली में हिदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना प्राप्त नही हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एक विषय समाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त होने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो-दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य के लिए लगाया गया है। यहां तक कि परीक्षार्थियों व वीक्षकों पर सीसीटीवी के जरिये विभिन्न केंद्रों के केंद्राधीक्षक नजर रख रहे है। परीक्षा में हर एक कक्ष की वीडियोग्राफी स्टोर भी हो रही है, ताकि किसी भी समय देखा जा सके। बताया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी नहीं अधिष्ठापित हुई है। वहां पर टेबलेट के जरिये वीडियोग्राफी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी