स्वच्छता में जिले के 42 स्कूलों ने किया शानदार प्रदर्शन

विकास भवन स्थित डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:15 AM (IST)
स्वच्छता में जिले के 42 स्कूलों ने किया शानदार प्रदर्शन
स्वच्छता में जिले के 42 स्कूलों ने किया शानदार प्रदर्शन

चतरा : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के सीआरपी, बीआरपी, बीईईओ, कंप्यूटर आपरेटर आदि शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, यूनिसेफ के राज्य प्रभारी गौरव वर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को डीडीसी ने स्वच्छ भारत पुरस्कार योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता विद्यालय की हीं नहीं अपितु स्वयं को भी परिभाषित करने का अवसर है। कहा कि विद्यालयों के सर्वे में शामिल होकर अपने विद्यालय का प्रदर्शन सफल कराना है। प्रभारी डीईओ ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित स्कूलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गुर सिखाए। उन्होंने स्वच्छता में जिला की उपलब्धि पर सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष के अंतिम माह में जिले के 42 स्कूलों ने स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन किया है। यूनिसेफ के गौरव वर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतू मोबाइल एप डाउनलोड करने की जानकारी दी।उन्होंने सभी को बाल संसद की बैठक करने, वर्ष में दो बार पानी की जांच करने, स्वच्छता अभियान, शौचालय की साफ-सफाई, जल संरक्षण, विद्यालय का रंग रोगन, विद्यालय में बिजली, पेयजल पानी की उपयोगिता, उसका रख रखाव, मध्यान भोजन जांच, पोशाक, शिक्षा, विद्यालय भवन, विद्यालय आने वाले परिसर की सफाई जैसे कई अन्य विद्यालय से जुड़ी छोटी छोटी विषयों की जानकारी दी। मौके पर एपीओ केके वर्मा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी