यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला की अध्यक्षता ग्राम विकास बिहार एवं झारखंड तथा मैत्री नेटवर्क के जिला संयोजक संजू देवी व संचालन बभने कला संगम के प्रदीप पासवान ने किया।मुख्य अतिथि के रुप में प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा विशिष्ठ अतिथि के रुप रामपुर मुखिया खेदू यादवबभने मुखिया उमेश रविदास तथा समाज सेवी भोला प्रसाद तथा नरेश भारती मौजूद थे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 07:15 PM (IST)
यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला आयोजित
यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला आयोजित

संवाद सूत्र, प्रतापपुर : प्रखंड के रामपुर पंचायत के सचिवालय में रविवार को यौन उत्पीड़न पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता ग्राम विकास बिहार एवं झारखंड तथा मैत्री नेटवर्क के जिला संयोजक संजू देवी व संचालन बभने कला संगम के प्रदीप पासवान ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा विशिष्ट अतिथि रामपुर मुखिया खेदू यादव, बभने मुखिया उमेश रविदास तथा समाजसेवी भोला प्रसाद व नरेश भारती मौजूद थे। कार्यशाला में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार, शोषण, दुष्कर्म, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न एवं हिसा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यशाला में हिसा के विरोध में आवाज उठाने, आरोपियों के विरुद्ध मुंह खोलने एवं डटकर उसका सामना करने पर बल दिया गया। वक्ताओं नें महिलाओं के विरुद्ध हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचारों को रोकने एवं इसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने की बात कही। मौके पर ज्योति देवी, छोटी देवी, सुनिता देवी, विनीता देवी, मंजू देवी, ललिता, सबिता, माधुरी, कविता सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी