हेलीकॉप्टर की सवारी से गदगद दिख मतदानकर्मी

क्षेत्र होने के कारण गुरुवार की रात वे वहीं पर रात बीताए। सुबह होते ही आर्मी का हेलीकॉप्टर उन्हें लेने के लिए वहां पहुंच और सभी कर्मी वापस लौट आए। मतदान कर्मी बिगू साहू सचिनंद सिंह कुमार चंदन सुजीत कुमार राजेश सिंह रागवेंद्र कुमार चौधरी वीरेंद्र कुमार पांडेय।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:01 PM (IST)
हेलीकॉप्टर की सवारी से गदगद दिख मतदानकर्मी
हेलीकॉप्टर की सवारी से गदगद दिख मतदानकर्मी

संवाद सहयोगी, चतरा : लावालौंग प्रखंड के रिमी और रामपुर गांव में हेलीकाप्टर से मतदान कराने गए कर्मी शुक्रवार को सकुशल वापस लौट आए। उसके बाद वे ईवीएम और वीवीपैट लेकर चतरा महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे। जहां पर ईवीएम एवं वीवीपैट को सुरक्षित जमा कराने के बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए। हेलीकॉप्टर की सवारी करने वाले सभी कर्मी काफी प्रसन्न थे। मतदान कराने के लिए हेलीकॉप्टर से बुधवार को यहां से रवाना हुए थे। आर्मी का हेलीकाप्टर उन्हें न्यू पुलिस से उड़ान भरा था। गुरुवार को उन्होंने सभी आठों केंद्रों पर मतदान कराया। नक्सल प्रभावित एवं दुरूह क्षेत्र होने के कारण गुरुवार की रात वे वहीं पर रात बिताए। सुबह होते ही आर्मी का हेलीकॉप्टर उन्हें लेने के लिए वहां पहुंच और सभी कर्मी वापस लौट आए। मतदान कर्मी बिगू साहू, सचिदानंद सिंह, कुमार चंदन, सुजीत कुमार, राजेश सिंह, रागवेंद्र कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार पांडेय, किशोर कुमार ने बताया कि मतदान का अनुभव काफी अच्छा रहा। सबसे बढिया हेलीकॉप्टर की सवारी रही। पहली बार हेलीकॉप्टर पर सवारी करने का अवसर मिला।

chat bot
आपका साथी