किसानों के बीच चना व मसूर बीच का वितरण

किसानों के बीच चना व मसूर बीच का वितरण संवाद सूत्र कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत पाण्डेय डीह एवं मिश्रडीह गांव में बुधवार को शिविर लगाकर किसानों के बीच चना और मसूर बीच का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दांगी मुखिया बसंती देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव दांगी एवं बीटीएम उपस्थित थे। इस दौरान बीटीएम ने बताया कि प्रखंड के किसानों को एनएफएसम योजना के अंतर्गत मसूर चना बीज का वितरण किया गया है। ताकि किसान वैकल्पिक खेती कर आत्मनिर्भर हो सकें। इस मौके पर संजय पांडे विनय पांडे के अलावा दर्जनों किसान शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:13 AM (IST)
किसानों के बीच चना व मसूर बीच का वितरण
किसानों के बीच चना व मसूर बीच का वितरण

संवाद सूत्र, कान्हाचट्टी: प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत पांडेयडीह एवं मिश्रडीह गांव में बुधवार को शिविर लगाकर किसानों के बीच चना और मसूर के बीज का वितरण किया गया। मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दांगी, मुखिया बसंती देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव दांगी एवं बीटीएम उपस्थित थे। इस दौरान बीटीएम ने बताया कि प्रखंड के किसानों को एनएफएसम योजना के अंतर्गत मसूर चना बीज का वितरण किया गया है। ताकि किसान वैकल्पिक खेती कर आत्मनिर्भर हो सकें।

chat bot
आपका साथी