कार्ड व पीले रंग से रंगा चावल देकर मतदान करने का आमंत्रण

उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान में अधिक से अधिक मतदाता शिरकत करें इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी शामिल थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
कार्ड व पीले रंग से रंगा चावल देकर मतदान करने का आमंत्रण
कार्ड व पीले रंग से रंगा चावल देकर मतदान करने का आमंत्रण

संवाद सूत्र, सिमरिया : अनुमंडलीय मुख्यालय में संचालित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली और वोटरों को मतदान करने का न्योता दिया। बच्चे हाथों तख्तियां लिए हुए पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया और वोटरों से मतदान करने की अपील की। बच्चों का नेतृत्व स्कूल के प्रबंधक प्रशांत पाठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बच्चे गांव टोलों में जाकर मतदाताओं को वोट का न्योता कार्ड और पीला रंग से रंगा हुआ चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान में अधिक से अधिक मतदाता शिरकत करें, इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी