बीडीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम कुजूर ने की। बैठक में बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल छह सेक्टर चार कलस्टर व 38 बूथ बनाए गए हैं। उन कलेक्टरों एवं बूथों में मूलभूत सुविधाएं बिजली पेयजल शौचालय अलाव इत्यादि की व्यवस्था किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:23 AM (IST)
बीडीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, दिए कई निर्देश
बीडीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

संवाद सहयोगी, गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम कुजूर ने की। बैठक में बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल छह सेक्टर, चार कलस्टर व 38 बूथ बनाए गए हैं। उन कलेक्टरों एवं बूथों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, शौचालय, अलाव इत्यादि की व्यवस्था किया जाना है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर कलस्टरवार सेक्टर मजिस्ट्रेट, रनर टीम एवं क्लस्टर प्रभारी के रूप में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वे सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र मे दिये दायित्वों का निर्वहन ससमय करें। बैठक में थाना प्रभारी सुशील कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो. नसीम उद्दीन अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी