शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर शिविर के माध्यम से ड्राइविग लाइसेंस बनवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता सुजीत भारती मृत्युंजय सिंह मिथिलेश सिंह आदि ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर यह अनुरोध किया है कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर ड्राइविग लाइसेंस वाहनों के कागजात का रिनुअल तथा पोलूशन व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:47 PM (IST)
शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग
शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, इटखोरी : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर शिविर के माध्यम से ड्राइविग लाइसेंस बनवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता सुजीत भारती, मृत्युंजय सिंह, मिथिलेश सिंह आदि ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर यह अनुरोध किया है कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर ड्राइविग लाइसेंस, वाहनों के कागजात का रिनुअल तथा पोलूशन व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने कहां है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की कड़ाई को देखते हुए अब सभी लोग वाहन का कागजात दुरुस्त रखना चाहते हैं। लेकिन जिला मुख्यालय में स्थित परिवहन विभाग में काम का अत्यधिक भार रहने के कारण इसमें काफी विलंब हो रहा है। ऐसे में अगर प्रखंडों में शिविर के माध्यम से लाइसेंस बनाया जाता है तो आम जनता को काफी सहूलियत प्रदान होगी। भाजपा नेताओं ने बताया कि उनकी इस मांग पर उपायुक्त ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी