सखुआ का 15 बोटा व पिकअप वैन जब्त

वन विभाग ने जब्त किया सखुआ का 15 बोटा लकड़ी व वाहन फोटो संवाद सूत्र,गिद्धौर: वन विभाग ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बलबल के समीप से पिकअप वाहन व वाहन पर लदा 15 बोटा सखुआ का लकड़ी जप्त किया। इस क्रम में वाहन को छोड़कर चालक व उप चालक जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।वन विभाग कर्मियों ने पिकअप वन पर लदा लकड़ी को टोचन कर प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय पौधशाला लाया। जहां से चतरा स्थित वन विभाग कार्यालय ले गयी। वनपाल प्रभात कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन पर सुखआ का बोटा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने टीम का गठन किया जिसके पश्चात छापेमारी अभियान चलाकर वाहन व लकड़ी को जप्त कर लिया गया छापेमारी दल में वनरक्षी देवप्रकाश, दीपक कुमार, संजय कुमार सहित अन्य शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:43 PM (IST)
सखुआ का 15 बोटा व पिकअप वैन जब्त
सखुआ का 15 बोटा व पिकअप वैन जब्त

गिद्धौर : वन अधिकारियों व कर्मियों ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बलबल के समीप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा सखुआ का 15 बोटा और पिकअप वान को जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है। चालक व उपचालक वाहन छोड़कर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। वन विभाग कर्मियों ने पिकअप वान और बोटा को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय पौधशाला ले आए। उसके बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित दक्षिणी वन प्रमंडल कार्यालय भेज दिया जाएगा। वनपाल प्रभात कुमार ने बताया कि पिकअप वान पर सखुआ का बोटा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने टीम का गठन किया। जिसके पश्चात छापेमारी अभियान चलाकर वाहन व लकड़ी को जप्त कर लिया गया छापेमारी दल में वनरक्षी देव प्रकाश, दीपक कुमार, संजय कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी