प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित, तैयारियां रह गई धरी

जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति और जिला योजना समिति की बैठक अंतिम समय में स्थगित कर दी गई। हालांकि दोनों बैठकों की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन अचानक सोमवार की देर रात को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री सह जिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:26 PM (IST)
प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित, तैयारियां रह गई धरी
प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित, तैयारियां रह गई धरी

चतरा: जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति और जिला योजना समिति की बैठक अंतिम समय में स्थगित कर दी गई। हालांकि दोनों बैठकों की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन अचानक सोमवार की देर रात को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का चतरा आगमन का मामला टल गया। प्रभारी मंत्री ने इसकी सूचना उपायुक्त जितेंद्र कुमार को दी। मंत्री का संदेश मिलते ही उपायुक्त ने बीस सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक को स्थगित कर दिया। बताते चलें कि बीस नवंबर को बीस सूत्री एवं योजना समिति की बैठक की तिथि करीब दस दिन पूर्व ही तय की गई थी। प्रभारी मंत्री ने स्वयं तिथि तय कर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। उसी के आलोक में सारी तैयारियां की गई थी। सूत्रों का कहन है कि पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने चतरा का प्रवास को स्थगित किया है। उनका कहना है कि पारा शिक्षकों ने मंत्री को घेरने और काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रखी थी। इसी बीच इसकी जानकारी मंत्री को हो गई और उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अपरिहार्य कारण से बैठक स्थगित हुई है। बहुत जल्द दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी