अनियंत्रित हाइवा गढ्डे में घुसा

[19/11, 4:22 श्च.द्व.] रुन्ङ्गरून्हृ द्द द्दढ्ढष्ठ॥: अनियंत्रित हाईवा दुर्घटना होने से बाल बाल बचा गिद्धौर: थाना क्षेत्र के बघमरी गांव के समीप सोमवार को कोयला से लदा एक हवाई वाहन अनियंत्रित हो गई। जिससे दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि कोयला लेकर आम्रपाली से कटकमसांडी डिपू जा रहा था। इसी क्रम में बघमरी के समीप हाईवा अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा समाया। जिससे वाहन दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। जबकि चालक व उप चालक को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताते चलें कि दिन-प्रतिदिन हईवा वाहनों की दुर्घटना में तेजी आई है। इसका मुख्य कारण वाहन का गति अधिक होना व नाबालिक ड्राइवर बताया जाता है। सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। जिसके कारण दिन-प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST)
अनियंत्रित हाइवा गढ्डे में घुसा
अनियंत्रित हाइवा गढ्डे में घुसा

गिद्धौर: थाना क्षेत्र के बघमरी गांव के समीप सोमवार को कोयला से लदा एक हाइवा अनियंत्रित हो गई। जिससे दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि कोयला लेकर आम्रपाली से कटकमसांडी डीपू जा रहा था। इसी क्रम में बघमरी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा समाया। वाहन दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। चालक व उप चालक को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताते चलें कि दिन-प्रतिदिन हाइवा वाहनों की दुर्घटना में तेजी आई है। इसका मुख्य कारण वाहन का गति अधिक होना व नाबालिग ड्राइवर बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी