जनता दरबार में दर्जनों मामलों का निष्पादन

स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारियां दी गई। जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में लगभग एक सौ मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। जबकि ग्रामीणों को स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:46 PM (IST)
जनता दरबार में दर्जनों मामलों का निष्पादन
जनता दरबार में दर्जनों मामलों का निष्पादन

टंडवा : स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारियां दी गई। जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में लगभग एक सौ मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। जबकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई ।वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल शाह के नेतृत्व में आयोजित स्टॉल में पर्यावरण संरक्षण एवं वनों के संवर्धन को लेकर ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया गया। वहीं बाल विकास परियोजना के स्टॉल में सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने पौष्टिक आहार एवं कुपोषण से होने वाली दुष्प्रभाव से बचने के उपाय को लेकर जागरूक की। शिविर में राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन के जरूरतमंदों ने इसका लाभ देने की मांग की । इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने राशन कार्ड के जरूरतमंदों को ऑनलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया । जबकि विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन पंचायत स्तर से देने की बात कही।जनता दरबार में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग डेढ सौ जरुरत मंद महिलाओ को नि:शुल्क गैस सिलिडंर व चूल्हा दिए गए । अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया । मौके पर जिला परिषद सदस्य दुलारचंद साहू ,20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता, मुखिया अक्षयवट पांडे ,शंकर प्रसाद चौरसिया ,उपेंद्र यादव, विजय चौबे समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी