जिप सदस्य ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

संवाद सूत्र इटखोरी: जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार साव ने रविवार को प्रखंड के विसनापुर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए पूर्व में लगाया गया ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिससे गांव में नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जिला परिषद सदस्य ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर गांव में एक सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगवाया। गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखें। इस मौके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:11 PM (IST)
जिप सदस्य ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
जिप सदस्य ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

इटखोरी : जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार साव ने रविवार को प्रखंड के विसनापुर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए पूर्व में लगाया गया ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिससे गांव में नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जिला परिषद सदस्य ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर गांव में एक सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगवाया। गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखें। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य के समक्ष बिसनापुर-पथरिया पथ में पीसीसी पथ का निर्माण तथा पुलिया निर्माण के साथ चापाकल व सोलर लाइट की मांग रखी। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि उनके द्वारा विसनापुर-पथरिया पथ में पीसीसी रोड की योजना विभाग में अंकित करा दी गई है। कुछ माह के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने गांव में पांच सोलर लाइट तथा डेड हुए चापाकल के स्थान पर नया चापाकल लगवाने का भी आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी