बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा संपन्न

संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा क संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा क संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST)
बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा संपन्न
बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा संपन्न

संवाद सहयोगी, चतरा : सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बीटीटी का ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा का आयोजन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार पासवान, डीपीसी उदय कुमार, डीपीएम अनिल बारला, डीडीएम पोखराज कुमार आदि उपस्थित थे। जबकि पर्यवेक्षक के रूप में राज्य से श्रवण कुमार मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण अप्रेजल परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। सीएस ने बताया कि उत्तर पुस्तिका राज्य भेजा गया है। जल्द ही इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीसी ने बताया कि बीटीटी का तृतीय पार्टी अप्रेजल की परीक्षा प्रोजेक्टर के माध्यम ली गई। परीक्षा में कुल 28 परीक्षार्थी शामिल हुए। बताया कि परीक्षा 40 मिनट का था। जिसमें कुल 40 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक एक प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को एक मिनट का समय दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र लिया गया। तत्पश्चात परीक्षा ली गई। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी