भद्रकाली मंदिर में आज दी जाएगीसंधि बलि

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में बुधवार को अ‌र्द्धरात्रि में नवरात्र की संधि बलि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:25 PM (IST)
भद्रकाली मंदिर में आज दी जाएगीसंधि बलि
भद्रकाली मंदिर में आज दी जाएगीसंधि बलि

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा): ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में बुधवार को अर्धरात्रि में नवरात्र की संधि बलि दी जाएगी। संधि बलि से पूर्व माता के मंदिर में प्रसाद के चढ़ावें पर पाबंदी रहेगी। भक्त संधि बलि का अनुष्ठान संपन्न होने के बाद ही मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा कर पाएंगे। मंदिर के पुजारी गंगाधर पांडेय ने बताया कि मंदिर के साधना चबूतरा पर बुधवार को रात्रि 11:41 बजे महाष्टमी के गमन तथा महानवमी के आगमन के बीच संधि बलि पड़ेगी। पहली संधि बलि मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा दी जाएगी। तत्पश्चात साधना चबूतरा पर ही श्रद्धालु भक्त माता को नवरात्र की संधि बलि अर्पित करेंगे। इस ऐतिहासिक मंदिर में नवरात्र पर शाकाहारी संधि बलि दी जाती है। कुष्मांड के अलावा भक्त फल तथा ईख की संधि बलि माता को अर्पित करते हैं। नवरात्र की संधि बलि का अनुष्ठान बुधवार की रात्रि साढे दस बजे से शुरू हो जाएगा। नवरात्र की संधि बलि का अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व मां भद्रकाली की प्रतिमा का श्रृंगार होगा। मंदिर में महाष्टमी की पूजा बुधवार को अहले सुबह चार बजे श्रृंगार दर्शन के पश्चात से ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नवरात्र की महाष्टमी के दिन चुकी भगवती भी उपवास पर रहती है। इसलिए मंदिर में महाष्टमी को प्रसाद का चढ़ावा नहीं होगा। श्रद्धालु भक्त पुष्प चढ़ाकर माता का दर्शन पूजन कर सकेंगे। मंगलवार को नवरात्र की महासप्तमी के दिन इस ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ जुटी। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा। भक्तों ने महासप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि के रूप में मां भद्रकाली की पूजा की।

chat bot
आपका साथी