नामांकन पत्रों की हुई जांच, एक उम्मीदवार का आवेदन रद

संवाद सहयोगी चतरा जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में बुधवार को संघ के चुनाव में नामांकन करने की अंतिम तिथि है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST)
नामांकन पत्रों की हुई जांच, एक उम्मीदवार का आवेदन रद
नामांकन पत्रों की हुई जांच, एक उम्मीदवार का आवेदन रद

संवाद सहयोगी, चतरा : जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में बुधवार को संघ के चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन प्रपत्रों की जांच चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता अधिवक्ता शत्रुधन सिंह व प्रद्युमन मिश्रा ने किया। नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद एक उम्मीदवार आशुतोष कुमार का नामांकन प्रपत्र रद कर दिया गया। अधिवक्ता आशुतोष संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन किया था। शेष सभी 27 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया। इनमें लाइब्रेरियन पद पर एक मात्र प्रत्याशी गोपाल कुमार सिंह ने ही नामांकन किया था। इस कारण लाइब्रेरियन पद पर गोपाल सिंह निर्विरोध चुने जाएंगे। नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद के लिए रमेश कुमार जायसवाल, ओकार नाथ सिंह व शक्ति कुमार सिंह चुनाव मैदान में है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सिंह, मो. आलमगीर व दुखी प्रसाद के बीच टक्कर है। कोषाध्यक्ष के लिए लक्षमीकांत पारसाद और शिशिर कुमार पांडेय के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इसी प्रकार सचिव के लिए सुबोध कुमार मिश्रा और मुरली मनोहर मिश्र चुनाव मैदान में हैं। संयुक्त सचिव पद पर एक उम्मीदवार का नामांकन रद होने के बाद अब इस पद के लिए राजीव कुमार श्रीवास्तव, अमर कुमार व परमेश्वर प्रसाद के बीच मुकाबला होगा। कार्यकारिणी सदस्य के लिए नागेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सत्यदेव प्रसाद, जगन्नाथ पंडित, मनीष कुमार सिंहा, दिलीप कुमार सिन्हा, विकास कुमार दयाल, परमेश्वर प्रसाद प्रमोद कुमार शर्मा,सुरज अग्रवाल , अमित कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार चुनाव मैदान में है। चुनाव पदाधिकारी प्रदुमन मिश्रा ने बताया कि संयुक्त सचिव के पद के लिए आशुतोष कुमार का नामांकन रद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को शाम चार बजे तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। आठ अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतदान जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में होगा। आठ अक्टूबर को ही दोपहर दो बजे के बाद से मतों की गिनती शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने दो पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया है। इनमें संजय कुमार और परमेश्वर मंडल शामिल है।

chat bot
आपका साथी