वन विभाग ने डोडा लदा पिकअप वैन पकड़ा, तस्कर फरार

संवाद सहयोगी चतरा वन विभाग ने बुधवार की देर रात चतरा-बगरा मार्ग स्थित लमटा मोड़ के समीप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:10 PM (IST)
वन विभाग ने डोडा लदा पिकअप वैन पकड़ा, तस्कर फरार
वन विभाग ने डोडा लदा पिकअप वैन पकड़ा, तस्कर फरार

संवाद सहयोगी, चतरा : वन विभाग ने बुधवार की देर रात चतरा-बगरा मार्ग स्थित लमटा मोड़ के समीप से डोडा लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। जब्त पिकअप में 50 बोरा में डोडा लदा हुआ था। जिसका वजन करीब छह क्विंटल बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने पिकअप व पल्सर बाइक को जब्त कर लावालौंग थाना को सुपुर्द कर दिया है। लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र सुमन को सूचना मिली थी कि चतरा-बगरा मार्ग पर लकड़ी तस्कर एक वाहन से बड़ी मात्रा में लकड़ी लेकर जा रहा हैं। सूचना पर डीएफओ ने वनपाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम चतरा-बगरा मार्ग पर लमटा मोड़ के समीप वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान देर रात को एक सफेद पिकअप वहां पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों को देखते हीं चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पिकअप के पीछे-पीछे चल रहे युवक भी बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। वन विभाग के अधिकारियों ने जब वाहन की तलाशी ली, तो इसमें 50 बोरियों में रखा गया डोडा पाया। वन विभाग ने वाहन को जप्त करते हुए लावालौंग थाना को सौंप दिया। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि जब्त वाहन के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। वाहन मालिक की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान में वनरक्षी महेश्वर कुमार, निशांत कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एवं चालक अब्दुल सलाम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी