11 दिनों बाद झूमकर बरसा बदरा, 15 मिमी हुई बारिश

जागरण संवाददाता चतरा मानूसन की शुरूआती अच्छी बारिश के बाद करीब 11 दिनों तक बारिश नही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:08 PM (IST)
11 दिनों बाद झूमकर बरसा बदरा, 15 मिमी हुई बारिश
11 दिनों बाद झूमकर बरसा बदरा, 15 मिमी हुई बारिश

जागरण संवाददाता, चतरा : मानूसन की शुरूआती अच्छी बारिश के बाद करीब 11 दिनों तक बारिश नहीं होने से सभी परेशान थे। किसानों की धनरोपनी रुक गई तो कहीं-कहीं बिचड़े पीले पड़ने लगे। मक्का की फसलें भी मुरछाने लगी, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन रविवार को एक बार फिर बदरा झूमकर बरसी। एक घंटा से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान करीब 15 मिली बारिश हुई है। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। आसमान में बादल छाए हुए थे। बिजली की चमक बारिश के संकेत दे रहे थे। दोपहर बारह बजे के बाद बारिश शुरू हुई और जमकर हुई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश की बूंदें धान के बिचड़े और मक्का की फसलों के लिए अमृत बनकर बरसीं। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डा. रंजय कुमार सिंह कहते हैं कि बहुत उचित समय पर बारिश हुई है। दस-बारह दिनों से बारिश थमी हुई थी। बहुत स्थानों पर पटवन के जरिए रोपा किया जा रहा था। हालांकि अब भी बारिश पर्याप्त नहीं है। चूंकि जुलाई का 19 दिन बीत चुका है और इतने दिनों में करीब 65 मिलीमीटर बारिश हुई है। जुलाई का सामान्य वर्षापात 308.2 मिलीमीटर है। जबकि 19 दिनों में करीब 65 एमएम बारिश हुई है। इस प्रकार 12 दिनों में 243.2 मिमी बारिश अपेक्षित है। नौ जुलाई के बाद बारिश एक प्रकार से थमी हुई थी। यदि होती भी थी, तो एक से डेढ़ एमएम। रविवार की तरह हर दिन बारिश की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी