तमंचा सटाकर युवक का अपहरण, मांगी एक लाख फिरौती

जागरण संवाददाता बोकारो बालीडीह थाना इलाके के तुपकाडीह निवासी बसंत कुमार महतो को आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:19 AM (IST)
तमंचा सटाकर युवक का अपहरण, मांगी एक लाख फिरौती
तमंचा सटाकर युवक का अपहरण, मांगी एक लाख फिरौती

जागरण संवाददाता, बोकारो: बालीडीह थाना इलाके के तुपकाडीह निवासी बसंत कुमार महतो को आधा दर्जन युवकों ने फिरौती के लिए अगवा कर लिया। सोमवार देर रात वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। अपहृत को बदाम बासा जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही, एक आरोपित कुर्मीडीह निवासी वीरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित के सहयोगी संयोग सिंह, सुरेंद्र यादव, अमिरा पंडित और कोयला की तलाश में जुटी हुई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अपहृत बसंत के भाई अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कुर्मीडीह बादाम बासा उधार में दिए रुपये मंगाने गए थे। यहां रहने वाले स्वर्गीय राज कुमार कुंतिया की पत्नी से बीस हजार रुपये उधार का उन लोगों को लेना था। वह अभी इस महिला से बात कर ही रहे थे कि आधा दर्जन युवक आ धमके। उनके हाथ में तमंचा था। तुरंत आरोपित उन दोनों को कब्जे में ले लिए। वह मौके से भागने लगे। उनका पीछा आरोपित किए, लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहे। कुर्मीडीह तक वह भागकर आए। आरोपित उनका पीछा करना छोड़ दिए तो वह आबादी देखकर रुके। उनके अलावा उनके भाई को घेरने वाले पांचों आरोपितों को वह पहचानते थे। कुछ देर रुकने के बाद वह अपने भाई बसंत को खोजने के लिए स्वर्गीय राज कुमार के घर तक पहुंचे। यहां उसकी पत्नी ने बताया कि बसंत को आरोपित जंगल की ओर लेकर गए हैं। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने एक लाख रुपये की मांग की। कहा कि रुपये लेकर वह नहीं आया तो उसके भाई की वह लोग हत्या कर देंगे।

तुरंत वह पुलिस के पास पहुंचे। बालीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार की अगुवाई में अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी व अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम बनी। इस टीम में सब इंस्पेक्टर अंकित पांडेय, थाने के मुंशी अमित सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी थे। पुलिस अपहृत बसंत के भाई अशोक के साथ जंगल पहुंच गई। रुपये लेकर आने की बात अशोक ने फोन करने वाले आरोपियों को बताया। एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो पुलिस के अचानक आया देख अपहृत को छोड़कर जंगल में आरोपित भाग निकले।

chat bot
आपका साथी