युवाओं के करियर को दिशा देगा नियोजनालय

बोकारो अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:00 AM (IST)
युवाओं के करियर को दिशा देगा नियोजनालय
युवाओं के करियर को दिशा देगा नियोजनालय

बोकारो : अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की संभावना की तलाश की जा रही है। इसके तहत देश की विभिन्न कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। कंपनियों में रिक्तियों के अनुरूप युवाओं को रोजगार का अवसर मुहैया कराया जा रहा है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 27 फरवरी को भर्ती केंप लगाया जा रहा है। इसके तहत युवा अपने करियर को दिशा प्रदान करेंगे।

आइटीआइ उत्तीर्ण विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी ने बताया कि भर्ती कैंप के न्यू हॉलैंड सीएनएच इंडस्ट्रीयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश एवं टॉप्स ग्रुप सर्विसेस लिमिटेड रांची के प्रतिनिधि विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेंगे। न्यू हॉलैंड सीआइआइपीएल में 40 पद पर अप्रेंटिस ट्रनीज की बहाली की जाएगी। इसमें फीटर, मैकेनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर, पेंटर व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आइटीआइटी उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। टॉप्स ग्रुप सर्विसेज लिमिटेड में सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली की जाएगी। आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का निकटतम नियोजनालय में निबंधन आवश्यक है। भर्ती केंप में नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो एवं दो प्रति बायोडाटा के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होंगे।

chat bot
आपका साथी