कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मुख्यमंत्री से गुहार

चंद्रपुरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोविड महामारी से रोकथाम से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया है। पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री एवं बेरमो विधायक को भी प्रेषित करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:42 PM (IST)
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मुख्यमंत्री से गुहार
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मुख्यमंत्री से गुहार

संवाद सहयोगी, दुगदा: चंद्रपुरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोविड महामारी से रोकथाम से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया है। पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री एवं बेरमो विधायक को भी प्रेषित करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं हर एक पंचायत में दस-दस ऑक्सीजन सिलिडर, शहर के प्रत्येक वार्ड एवं पंचायतों में बने सरकारी भवन में दस-दस बेड का अस्थाई प्राथमिक उपचार केंद्र बनाकर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किए जाएं। इसके अलावा जिला अस्पताल में गंभीर रूप से प्रभावित लोगों के लिए डेढ़ सौ वेंटिलेटर की व्यवस्था करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक लोगों को वैक्सीन लगाने एवं कोविड-19 की जांच पंचायत स्तर पर कराने आदि की मांग भी पत्र में शामिल है।

chat bot
आपका साथी