मजदूरों की समस्या नहीं निपटा तो होगा आंदोलन

कथारा (बेरमो) सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को क्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 10:07 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 10:07 AM (IST)
मजदूरों की समस्या नहीं निपटा तो होगा आंदोलन
मजदूरों की समस्या नहीं निपटा तो होगा आंदोलन

कथारा (बेरमो) :

सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष विजयानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीसीएल कंपनी में कार्यरत संगठित एवं असंगठित मजदूरों के मूलभूत समस्या, संगठन की मजबूती सहित सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कथारा क्षेत्र के प्रभारी सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी को सजग होना पड़ेगा। मजदूरों की समस्या पर नेताओं को प्रबंधन के पास पहुंचकर काम कराना होगा तभी मजदूरों की झुकाव संघ की ओर होगा। प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रही है जिसका विरोध यूनियन को करना होगा। कायाकल्प योजना, ठेकेदार एवं प्रबंधक की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। मजदूरों के आवासों में आधा अधूरा कार्य ही किया जा रहा है। अगर प्रबंधन इसपर सख्त कदम नहीं उठाती तो सीएसके आंदोलन को बाध्य होगा। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी का योगदान जरूरी है।

सभी शाखा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता बढ़ाने में अहम भूमिका निभानी पड़ेगी। बैठक में क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य दिलीप कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार मंडल, संतोष कुमार आस, प्रकाश विश्वकर्मा, सुदामा कुमार, महेंद्र कुमार, आरपी यादव, कृष्णा बहादुर, एमएन सिंह, राजू स्वामी, आलोक श्रीवास्तव, टिकैत महतो, यदु गोप, रीतलाल महतो, नंदकिशोर पंडित, गुणधर प्रजापति, सुरेश राम, असलम आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी