हक-अधिकार के लिए मजदूरों को होना होगा एकजुट

जागरण संवाददाता बोकारो इस्पात कर्मियों की अन्य लंबित मांगों को लेकर 15 सितंबर को बीएसएल क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:51 PM (IST)
हक-अधिकार के लिए मजदूरों को होना होगा एकजुट
हक-अधिकार के लिए मजदूरों को होना होगा एकजुट

जागरण संवाददाता, बोकारो : इस्पात कर्मियों की अन्य लंबित मांगों को लेकर 15 सितंबर को बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य कार्यालय के समक्ष होने वाले प्रदर्शन की सफलता के लिए जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से सीआरएम विभाग में जनजागरण अभियान चलाया गया।

महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ प्रबंधन हीं नहीं, बल्कि एनजेसीएस नेता भी कोरोना का बहाना बनाकर मजदूरों के हक-अधिकार और मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका जवाब 15 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन में मजदूर देंगे।

कहा कि जबतक मजदूर एकजुट नहीं होंगे, तबतक उनकी मांग पर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जाएगी। इसलिए मजदूरों को एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी हागी। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो संयंत्र का चक्का जाम भी किया जाएगा।

जनजागरण अभियान में शंकर कुमार, केके मंडल, आरबी चौधरी, माणिक चंद साब, आई अहमद, नेहरू प्रसाद, संतोष कुमार साब, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गोराई, डीएनपी सिंह, शंकर मोची, सुरेश प्रसाद, आसिफ अंसारी, बीएन घोष, एनके साब, एके सिंह, आरपी किस्कू, एस सोई, कादिर अंसारी, पी प्रसाद, संतोष महतो, नंदलाल नापित, नासिर अहमद शामिल थे।

chat bot
आपका साथी