काम से निकाले गए मजदूरों की हो जल्द बहाली

जासं बोकारो बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले बीएसएल के इंगाट मोल्ड फाउं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:32 PM (IST)
काम से निकाले गए मजदूरों की हो जल्द बहाली
काम से निकाले गए मजदूरों की हो जल्द बहाली

जासं, बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले बीएसएल के इंगाट मोल्ड फाउंड्री से निकाले गए मजदूरों की ओर से सेक्टर-4 गांधी चौक पर प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात, मजदूरों ने बीएसएल के प्रशासनिक भवन की परिक्रमा की।

इस दौरान यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि कहा कि इंगाट मोल्ड फाउंड्री के कुशल ठेका मजदूर वर्षों से बहुत ही सुरक्षित ढंग से कंपनी का काम करते रहे हैं। लेकिन, जून माह में इन मजदूरों को काम से निकालकर, उनकी जगह नए मजदूरों काम पर रखने की साजिश की जा रही है। पिछले दो माह से बेरोजगार मजदूरों के समक्ष समक्ष भुखमरी की स्थिति कायम हो गई। कहा कि प्रबंधन ने जल्द इन मजदूरों को बहाल नहीं किया तो, आंदोलन का सिलसिला जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्राण सिंह, मोइन आलम, दिलीप, सहदेव महतो, परितोष, वासुदेव रजवार, आनंद, उदय प्रताप, राम प्रसाद, अरुण कुमार, राजन, गोविद प्रसाद, मिथिलेश, प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी