प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

संवाद सहयोगी जैनामोड़ कौशल भारत योजना के तहत जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत में काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:37 PM (IST)
प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

संवाद सहयोगी, जैनामोड़ : कौशल भारत योजना के तहत जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत में कार्यक्रम कर टेडी बियर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण मुखिया लीलावती देवी ने किया। मुखिया ने कहा कि कौशल भारत योजना की शुरूआत भारत सरकार की ओर से की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार युवक-युवतियों तथा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।

यह अभियान देश को विकास की ओर अग्रसर करने की एक बेहतर योजना है प्रशिक्षणार्थी सविता देवी ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि योजना के आने से ग्रामीण महिलाएं काफी उत्साहित हैं। मौके पर रंजीत कुमार झा, अरविद कुमार मिश्रा, सूरजन मरांडी, प्रहलाद महली, पूजा, अंजलि, आरती, गीता, फुटकनी, बसंती सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी