मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बोकारो जय झारखंड मजदूर समाज की कार्यकारिणी शाखा कमेटी की बैठक प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बोकारो : जय झारखंड मजदूर समाज की कार्यकारिणी शाखा कमेटी की बैठक प्रधान कार्यालय सेक्टर नौ में महामंत्री बीके चौधरी की अध्यक्षता में हुई। यहां महामंत्री ने कहा कि वेज रिवीजन, लिव इन कैशमेंट ,गुप्त मतदान द्वारा यूनियन का चुनाव , पूर्व की भांति इस्पात कर्मियों के आश्रितो को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाय ,ठेका मजदूरों को बायोमेट्रिक लागू करने, डी प्रकार के आवासों को भी लाइसेंस पर देने, कम मैनपावर को जल्द पूरा करने, विस्थापितों को नियोजन देने आदि मांगों को लेकर 22 अक्टूबर को गोल चक्कर मशीन शॉप केंटीन के पास प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज व अन्य हक अधिकार मांगने पर ठेकेदारों ने मजदूरों को काम से निकाल दिया जाता है। मजदूरों का दोहन प्रबंधन व ठेकेदार की मिली भगत से हो रही है। मौके पर सुनील कुमार, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एन के सिंह, केके मंडल, संजय कुमार सिंह, सीकएस मुंडा, सुरेश प्रसाद, पी रवानी, आशिक अंसारी, जेएल चौधरी, रोशन कुमार, अभिमन्यु मांझी, मोहन राम, सरोज कुमार ,अनिल कुमार,ऋषि राज, ए डब्ल्यू, विश्वजीत मोहंती, चंदशेखर, अमूल्या महतो, बीकेपी सिन्हा, आरके मिश्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी