बेरमो में वीकेंड लॉकडाउन काफी असरदार

फुसरो (बेरमो) फुसरो स्थित पूरे बेरमो कोयलांचल में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन काफी अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:54 PM (IST)
बेरमो में वीकेंड लॉकडाउन काफी असरदार
बेरमो में वीकेंड लॉकडाउन काफी असरदार

फुसरो (बेरमो): फुसरो स्थित पूरे बेरमो कोयलांचल में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन काफी असरदार रहा। शनिवार की शाम चार बजे के बाद से वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत होते ही ज्यादातर लोग अपने-अपने घर में ही रहे। सभी दुकान बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा रहा। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार की ओर से पूरे झारखंड प्रदेश में शनिवार की शाम चार बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया, जिसका प्रभाव बाजार में भी देखने को मिला। फुसरो बाजार, सेंट्रल कॉलोनी मार्केट, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस एरिया, जवाहरनगर, सुभाषनगर आदि की सभी दुकान बंद रहीं। उस दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी लगभग थम जाने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कभी-कभार सड़क पर इक्का-दुक्का दोपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन होता दिखा। फुसरो बाजार में सिर्फ मेडिकल की दुकानें ही खुली हुई थीं, जहां दवा कि खरीदारी करने लोग पहुंच रहे थे। हालांकि एटीएम भी खुली हुई थी, लेकिन कुछेक लोग ही राशि निकासी करने को वहां पहुंचे। कई पेट्रोल पंप भी खुले थे, लेकिन उसके परिसर में सन्नाटा नजर आया। पूछे जाने पर पंप के कर्मी ने बताया कि वाहनों का परिचालन कम होने के कारण कुछेक वाहन ही पेट्रोल या डीजल भरना आ रहे हैं। इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस बाजार में वैन से पेट्रोलिग करती नजर आई। फुसरो के पांच नंबर धौड़ा के समीप जुआ खेल रहे कुछ लोग पुलिस वैन को आती देख भाग खड़े हुए।

chat bot
आपका साथी