गुरुटांड़ डायवर्सन पर चढ़ा पानी, डुमरी-बेरमो पथ पर थमा पहिया

संस सुरही (बेरमो) गुरुवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोगों का जीवन अस्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:22 PM (IST)
गुरुटांड़ डायवर्सन पर चढ़ा पानी, डुमरी-बेरमो पथ पर थमा पहिया
गुरुटांड़ डायवर्सन पर चढ़ा पानी, डुमरी-बेरमो पथ पर थमा पहिया

संस, सुरही (बेरमो) : गुरुवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुटांड़ स्थित डायवर्सन पूरी तरह से पानी में डूब गया। इस कारण इस मार्ग वाहनों का पहिया थम गया है। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक तेजी से डायवर्सन पार करने की कोशिश में बाइक सहित बह गया। हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर युवक को सुरक्षित बचा लिया। आनन-फानन में उसे पोरदाग स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी दौरान चंद्रपुरा के तरंगा से लौट रही डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने मामले की जानकारी निमियाघाट एवं नावाडीह थाना के प्रभारी को डायवर्सन पर पानी चढ़ने की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना की पुलिस गुरुटांड़ पहुंच पानी कम होने तक आवागमन पर रोक लगा दिया है। बताते चलें कि डुमरी-बेरमो पथ पर पोरदाग व गुरुटांड़ पुल जर्जर होने की वजह से 2020 में ढह गया था। जिसके बाद विकल्प के तौर पर उसके बगल से डायवर्सन बना आवागमन सुचारू किया गया था। वैकल्पिक मार्ग अत्यंत नीचे रहने की वजह से लगातार बारिश होने से पानी में डूब गया है।

बेरमो में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

करगली (बेरमो) : बेरमो कोयलांचल में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार की शाम फुसरो नगर के वार्ड नंबर-22 स्थित बाटागली के कई घरों में पानी घुस गया। नालियां जाम रहने के कारण यहां यह स्थिति उत्पन्न हुई। दिनभर बारिश होने से लोगों के कामकाज पर भी असर पड़ा। ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में रहे। कई घरों के आंगन में जलजमाव हो गया। फुसरो बाजार स्थित न्यू भागलपुर मध्य विद्यालय, दुर्गा मंदिर एवं अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में जलजमाव हो गया।

chat bot
आपका साथी