मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है वेज रिवीजन

बोकारो नन एनजेसीएस यूनियन ने मजदूरों के वेज रिवीजन सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में 30 जू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:19 PM (IST)
मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है वेज रिवीजन
मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है वेज रिवीजन

बोकारो : नन एनजेसीएस यूनियन ने मजदूरों के वेज रिवीजन सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में 30 जून की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर शनिवार को बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को हड़ताल की नोटिस दी। जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि वेज रिवीजन, लीव इनकैशमेंट, कोरोना मृतक कर्मचारियों के आश्रित को नौकरी एवं ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि का मामला मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है। वहीं, सेल ने उल्लेखनीय मुनाफा भी कमाया है। ऐसे में, मजदूरों को उनका अधिकार नहीं देना सेल के लिए शुभ नहीं है। सीएसडब्ल्यू के महासचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा कि मजदूर एकता में इजाफा के लिए 17 जून की हड़ताल को टाला गया है, लेकिन इससे प्रबंधन को चैन की नींद सोने नहीं मिलेगा। 30 जून की हड़ताल में शामिल होकर मजदूर आक्रोश व्यक्त करेंगे। जेकेएमयू के महासचिव डीसी गोहाई ने कहा कि ठेका मजदूरों के वेतन, भत्ता, सुरक्षा संबंधी मामले को अब एनजेसीएस में ही तय करना होगा, नहीं तो बीएसएल के ठेका मजदूरों का वेतन राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाला वेतन से हमेशा काफी कम ही रहेगा। जेएमएस के महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि प्रबंधन का अड़ियल रवैया और कोरोना वायरस एक समान मजदूरों को परेशान कर रहा है। मौके पर एनके सिंह, आरबी चौधरी, ए मांझी, शंकर माहथा, लालन आनंदकर, मोहन राम, जेएन सिंह, आरपी वर्मा, एमपी भक्ता, टी गोप, आरपी दास, कुमार ऋषि राज, विनोद कुमार, सरोज कुमार, रामाकांत राम, आरपी दास, दिलीप कुमार, एम आलम, विश्वजीत महंती, बी तेली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी