बोकारो में खुलेगा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिंग सेंटर

जागरण संवाददाता बोकारो बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग नगर एवं आसपास के ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:37 PM (IST)
बोकारो में खुलेगा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिंग सेंटर
बोकारो में खुलेगा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिंग सेंटर

जागरण संवाददाता, बोकारो : बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग नगर एवं आसपास के ग्रामीण व परिक्षेत्रीय क्षेत्र में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार कर रहा है। युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने की दिशा में काम किया जा रहा है। इनके लिए नगर के विभिन्न स्थलों पर बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कड़ी में विभाग की ओर से विभिन्न क्रीड़ा स्थल पर वालीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिेंग सेंटर खोला जाएगा।

-- अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिया जाएगा प्रशिक्षण

बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिेंग सेंटर के लिए युवा खिलाड़ियों को चयनित करेगा। पहले चरण में वॉलीबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चयन परीक्षण शिविर लगाया गया था। अब कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर अन्य स्थलों पर चयन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से वॉलीबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के लिए युवा खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इसी प्रकार बास्केटबॉल व हॉकी डे बोर्डिंग सेंटर के लिए चयन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके माध्यम से युवा खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। विभाग की ओर से चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें खेल किट प्रदान की जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों को अल्पाहार की भी व्यवस्था की जाएगी। खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

--बंद हो गए राज्य सरकार की ओर से संचालित डे बोर्डिंग सेंटर

झारखंड राज्य क्रीड़ा विभाग की ओर से लगभग दस वर्ष पूर्व डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में ताइक्वांडो, सेंट जेवियर्स स्कूल में बालिका बास्केटबॉल, कला केंद्र सेक्टर दो परिसर में वॉलीबॉल एवं चिन्मय विद्यालय परिसर में बालक बास्केटबॉल डे बोर्डिंग केंद्र खोला गया था, लेकिन धीरे-धीरे सेंट जेवियर्स स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार एवं कला केंद्र स्थित डे बोर्डिंग सेंटर बंद हो गए, जिन्हें आज तक नहीं खोला जा सका है। वर्तमान में चिन्मय विद्यालय परिसर में बालक बास्केटबॉल डे बोर्डिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी